The epidemic of corona virus in India has completed one year, the second wave of corona in the second consecutive year is very dangerous and the virus is taking a huge form, leading to a surge in new cases everyday. So on the other hand, a large-scale corona vaccination campaign is also going on across the country, despite this, the pace of new cases of corona epidemic in the country is increasing. Why the cases of corona are increasing so fast in the country, Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan has given the reason for this.
महामारी कोरोना वायरस के भारत में दस्तक देने को एक साल पूरा हो गया है, लगातार दूसरे साल में कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है और वायरस ने विकराल रूप धारण कर रखा है, जिससे हर रोज नए मामलों में उछाल आ रहा है. तो वहीं दूसरी ओर देशभर में बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान भी जारी है, इसके बावजूद भी देश में महामारी कोरोना के नए मामलों की रफ्तार में वृद्धि दर्ज हो रही है. देश मे कोरोना के केस अचानक इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहे हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इसकी वजह बताई है.
#Coronavirus #DrHarshVardhan #oneindiahindi